अलीगढ़, मई 25 -- परीक्षा में शामिल होने के लिए रात से ही सेंटरों पर जमे परीक्षार्थी अल सुबह बारिश से परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी काफी परेशानी फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ जनपद में रविवार को दो पालियों में यूपीएससी की परीक्षा 16 केंद्रों पर आयोजित की गई। दोनों पालियों आयोजित परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले दो सालों की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र आसान रहा। जीएस का पेपर आसान और पेपर दो सीसेट थोड़ा से कठिन था। अलीगढ़ 16 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली में 7296 अभ्यर्थी रहे पर परीक्षा में 3902 अभ्यर्थी शामिल हुए और 3394 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 7296 पंजीकृत रहे। परीक्षा में परीक्षा में 3878 अभ्यर्थी शामिल हुए और 3418 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जनपद में परी...