महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस के अवसर पर नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य धनंजय सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व में भारतीय संस्कृति, भारतीयता व सनातन धर्म का ध्वज फहराकर भारत की विश्व में अलौकिक पहचान दिलाया। उनके आदर्शों पर चलकर ही सच्चे अर्थों में विश्वगुरू बन सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक अमरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कालेज में एनएसएस के आगाज होने से विद्यार्थियों को सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व, नेतृत्व, राष्ट्रीयता और परोपकार के लिए प्रेरणा मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी प्रभारी मनीष कन्नौजिया, सह प्रभारी विजय कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर शिक्षक कामाख्या...