प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को सुलेमसराय और मुंडेरा पहुंचे। यहां व्यापारियों के साथ आमने-सामने बैठकर उन्होंने जीएसटी 2.0 सुधार के लाभ गिनाए और कहा कि यह बदलाव आमजन के लिए सीधा राहत देने वाला है। खासकर रोज़मर्रा के उपयोग की चीज़ें और 33 जीवन रक्षक दवाएं अब जीएसटी से मुक्त हो गई हैं। कार्यक्रम का आयोजन मुंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल के आवास पर किया गया। इस मौके पर सांसद, विधायक, मेयर व विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी, महिला प्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद रहे। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला ने कहा कि कैंसर की दवाओं समेत कई जीवन रक्षक दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। आम दवाओं पर कर घटाकर 12 प्रतिशत ...