प्रयागराज, नवम्बर 3 -- जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद कई क्षेत्रों में टैक्स फ्री व कम होने के बाद भी त्योहार के महीने अक्तूबर में राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) ने पिछले साल की तुलना में बढ़त बनाई है। बीते माह में विभाग को लगभग 275 करोड़ का राजस्व मिला है जो पिछले वर्ष अक्तूबर की तुलना में 35 करोड़ रुपये अधिक है। हालांकि एसजीएसटी के ग्रेड वन अपर आयुक्त राजेश पांडेय का कहना है कि अभी तक अंतिम आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। लखनऊ से डेटा जारी होने के बाद ही सही आकलन किया जा सकता है। इस बार ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सीमेंट सेक्टर से सर्वाधिक टैक्स प्राप्त हुआ है, जिसके चलते वर्ष 2018 के बाद पहली बार अक्तूबर माह का पुराना रिकॉर्ड टूटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...