प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्र का पहला दिन प्रयागराज की मंडियों और बाजारों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रहा। एक ओर पर्व का पहला दिन था तो दूसरी ओर उसी सुबह से लागू हुआ जीएसटी 2.0। बाजार में कदम रखते ही ग्राहकों को हर जगह एक अलग ही हलचल और उत्साह दिखाई दिया। शोरूम में गाड़ियों की बुकिंग की भीड़, मेडिकल स्टोर पर राहत की सांस लेते मरीज, कपड़े-जूते के शोरूम पर पहुंचे ग्राहक और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर दाम पूछते परिवार। जीएसटी के नए स्लैब के लागू होते ही मॉल, शोरूम में तो सामानों की कीमतें तो कम हो गईं लेकिन मोहल्लों की दुकानों पर इसका असर नहीं दिखा। गली और मोहल्लों में पुराने रेट ही सामान बिक रहे हैं। कहीं विरोध हुआ तो दुकानदारों ने साफ कहा कि नया माल आने पर दाम कम होगा। ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक, गाड...