प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सितंबर में प्रयागराज मंडल के बाजारों ने सरकार की झोली भर दी। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी), प्रयागराज जोन में सितंबर 2025 में 262.67 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 3.27 फीसदी अधिक है। सितंबर 2024 में यही संग्रह 254.35 करोड़ रुपये था। गौरतलब है कि बीते 22 सितंबर को जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद से बाजार में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूता, रोजमर्रा की चीजें और कपड़ा जैसे सेक्टरों में दाम घटने के बावजूद जीएसटी वसूली में इजाफा हुआ। इसका सीधा संकेत है कि लोगों की क्रय क्षमता बढ़ी है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद से ग्राहकों में नया उत्साह दिखा। दाम घटने से ग्राहकों ने अधिक मात्रा में खरीद...