प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। आम नागरिकों को राहत देने के लिए सरकार ने जीएसटी-2 में बहुत सी चीजों में राहत दी है। राहत मिलने के बाद भी अभी तमाम सामानों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि सरकार का निर्देश स्पष्ट है कि प्रत्येक वस्तु पर पहले और अब का मूल्य प्रकाशित हो, लेकिन दुकानदार इसे करने में कतरा रहे हैं। ऐसे समय में आम नागरिकों को परेशानी न हो और किसी को किसी प्रकार की शिकायत हो तो लोग एडीएम वित्त एवं राजस्व से इसकी शिकायत कर सकते हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उन्हें इसका नोडल बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...