लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अप्रैल में सरकार को 18204.75 करोड़ राजस्व मिला है। वर्ष 2024-25 के अप्रैल में 16419.45 करोड़ मिला था। पिछले वर्ष की अपेक्षा 1785.30 करोड़ राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है। जीएसटी से अप्रैल में 8943.47 करोड़ रुपये मिला है। उन्होंने बताया कि जीएसटी में अप्रैल 2024 में 8310.43 करोड़ रुपये मिले थे। वैट से अप्रैल 2025 में 994.52 करोड़ रुपये मिले हैं। आबकारी से अप्रैल 2025 में 4319.46 करोड़ और पिछले साल 3759.14 करोड़ रुपये मिले थे। स्टांप तथा निबंधन विभाग को 2729.43 करोड़ रुपये मिले हैं। भू-तत्व तथा खनिकर्म को 174.73 करोड़ रुपये मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...