अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग सचल दल की टीम ने तीन दिन पहले शहर में सामान से लदा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक तालानगरी ले जाया गया, जहां पर माल का सत्यापन हुआ तो उसमें पॉलीथिन निकली। जीएसटी विभाग ने नगर निगम को पॉलीथिन की वैध या अवैध इसकी सत्यता जांचने के लिए पत्र लिखा। रविवार को नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम तालानगरी पहुंची और पाॉलीथिन को देखा। जांच में पता चला कि पॉलीथिन प्रतिबंधित है। सफाई इंस्पेक्टर रामजी लाल ने बताया कि जीएसटी विभाग की ओर से पत्र आया था कि एक ट्रक पकड़ा गया, जिसमें माल के सत्यापन के दौरान उसमें पॉलीथिन मिली है। पॉलीथिन प्रतिबंधित है या नहीं इसकी जांच के लिए नगर निगम को बुलाया गया। नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने संयुक्त रूप से पॉलीथिन की जांच की, जिसमें पता चला पॉलीथिन ...