अमरोहा, जनवरी 16 -- अमरोहा। राज्य कर विभाग के संयोजन में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, पंजीयन आधार मजबूत करने और राजस्व वृद्धि के लिए 17 व 28 जनवरी को कलक्ट्रेट सभागार में व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विभागीय अधिकारी उद्यमियों, करदाताओं व अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ सीधा संवाद करेंगे। डीसी प्रशासन राज्य कर अमरोहा महेश चंद्र ने बताया कि पहला व्यापारी संवाद कार्यक्रम 17 जनवरी को राज्य कर विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर दो बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के उद्योगपति, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी, व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जीएसटी 2.0 से संबंधित सुधारों, जीएसटी पंजीयन, रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार...