हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता राज्य कर आयुक्त सोनिका ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि जीएसटी दरों में बदलाव से पैदा हुए असमंजस और अन्य सभी समस्याओं को जल्द ही विभाग और व्यापारियों के साथ मिलकर सुलझाया जाएगा। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को राज्य कर आयुक्त से बात कर दिक्कतों से अवगत कराया है। जीएसटी दरों में बदलाव की जानकारी व्यापारियों को समय पर नहीं मिल पाती, जिससे तनाव की स्थिति बनती है। वेट टैक्स केस में अपील के बावजूद व्यापारियों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है, जिससे वे टैक्स जमा नहीं करा पा रहे हैं। वीरेंद्र ने बताया कि बिना पंजीकृत कारोबारी बाजारों में नकली सामान बेच रहे हैं, जिससे व्यापार में अस्थिरता आ रही है। इस पर, राज्य कर आयुक्त ने आश्वास...