कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता ग्राम पंचायतों के संचालन के लिए जीएसटी व टैन नंबर का पंजीकरण होना है। पंजीकरण कराने के बजाय जिम्मेदार टालमटोल कर रहे हैं। इस पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायतों से नाराजगी जाहिर की है। साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द पंजीकरण न हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। जिले की सभी ग्राम पंचायतों का जीएसटी व टैन नंबर का पंजीकरण होना है। पंजीकरण होने से ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों का लेखा-जोखा आसानी से रखा जा सकेगा। साथ ही सामग्री के क्रय-विक्रय व वित्तीय लेन देन में पारदर्शिता भी बनी रहेगी। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने सभी एडीओ पंचायतों को निर्देश दिया था कि वह जल्द से जल्द जीएसटी व टैन नंबर का पंजीकरण कराएं। इसके बावजूद एडीओ पंचायतों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। समीक्षा बैठक में खराब प्रगति देखकर ...