संभल, जुलाई 17 -- संभल जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मासिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें जीएसटी एवं आयकर संबंधित रिर्टन सेवाओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें न्यूनतम फीस तय की गई कि रिटर्न की फीस एवं सेवाओं के लिए न्यूनतम फीस लेने के लिए प्रयासरत रहे। अगले ममाह की 25 अगस्त को बार के चुनाव की तिथि नियत की गई। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न एवं नये फार्म को लेकर चर्चा की गई। बार के समक्ष आज नये आवेदक सदस्यता ग्रहण करने के लिए आवेदन पत्र को लेकर आवेदन पक्ष पर सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए । इसी के साथ नये आवेदन यावर खां, रसीद अहमद को बार में शामिल किया गया। इस दौरान संजीव कुमार शर्मा, मोहम्मद अकरम, राजू रस्तोगी, मुश्फिक हुसैन, मेगफूज हुसैन, जियाउद्दीन, शाने आलम खां, गुफरान खां, मोहम्मद आजम, मोहम्मद शुऐब, ईश्वर चन्द्र सैनी, मोहम्...