लखनऊ, अप्रैल 8 -- जीएसटी विभाग के अफसरों द्वारा चेकिंग के दौरान टैक्स चोरी के मामले में सीज किया गया ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। डालीबाग बहुखंडी आवास के पास खड़ा ट्रक नदारद मिलने पर सहायक आयुक्त राज्य कर रमेश कुमार ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक पांच अप्रैल को ट्रक को चेकिंग के दौरान अफसरों ने पकड़ा था। चेकिंग के दौरान अफसरों ने पाया कि ट्रक पर लदे माल के अनुरूप जीएसटी नियमों का पालन नहीं किया गया। इस पर अफसरों ने ट्रक और झारखंड के रहने वाले चालक प्रदीप पंडित को पकड़ा था। भौतिक सत्यापन और प्रपत्रों की जांच की जा रही थी। इस बीच चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...