अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, संवाददाता। इंडो नेपाल एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को रामघाट रोड स्थित एक होटल में हुआ। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। महासचिव पद पर प्रदीप चौधरी, अध्यक्ष मधु कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल व उपाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता निर्विरोध चुने गए। एडवाइजर कमेटी के राजीव अग्रवाल, रईस पाल सिंह, संजीव गुप्ता और संजीव सिंघल ने नई टीम को शपथ दिलाई। पूर्व पदाधिकारी अमित, विवेक गुप्ता, मनोज चौधरी और भारत वार्ष्णेय ने नई टीम का स्वागत किया। महासचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि जीएसटी विभाग की मनमानी व व्यापारियों के शोषण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईटीसी क्लेम में आ रही दिक्कतों को लेकर जल्द ही उच्च स्तरीय रणनीति बनाकर प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेगा। ...