नोएडा, मई 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर विजिलेंस की मेरठ टीम ने राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर के खंड 13 में कार्यरत बड़े बाबू को सोमवार को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते सेक्टर-148 स्थित जीएसटी कार्यालय से गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम से मिली जानकारी के मुताबिक सलारपुर में वर्ष 2016 में पंजीकृत रामाटेक फर्म के मालिक ने एक शिकायत दी थी। फर्म कंप्यूटर मरम्मत का काम करती है। शिकायत के अनुसार इसी वर्ष 29 अप्रैल की दोपहर करीब 12.28 बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम भूदेव बताते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2016-17 और 2017-18 का असेसमेंट नहीं कराया है। दोनों वर्षों के असेसमेंट की फीस 455840 रुपये बकाया है। इसके लिए उन्होंने सेक्टर-148 स्थित राज्यकर कार्यालय में आकर मिलने के लिए कहा गया। वह नौ मई को भूदेव से मिले...