बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच, संवाददाता। लखनऊ उत्तरी के विधायक नीरज बोरा ने कहा है कि यह नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को समाप्त कर देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा उपहार दिया है। ऐतिहासिक दरों में कटौती के माध्यम से सिर्फ मध्य एवं लघु उद्योगों को विशेष रूप से प्रोत्साहन मिलेगा इस कार्य के लिए हम सभी देशवासी प्रधानमंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। यह बात उन्होनें बुधवार को चंद्रिकापुरी स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। सदर विधायक विशिष्ट अतिथि अनुपमा जैसवाल ने कहा कि जीएसटी रिफार्म का लाभ जन जन तक पहुंचे इसलिए पार्टी ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की योजना बनाई है। सांसद डा. आनंद गोंड ने आत्म निर्भर भारत पर विचार रखे। जिला व्यापार प्र...