महाराजगंज, अक्टूबर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बृजमनगंज के सभागार में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। मुख्य अतिथि निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी से एमएसएमई, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। इससे न केवल बिक्री बढ़ेगी बल्कि कर का बोझ भी घटेगा यानी डबल फायदा होगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, सभासद जेपी गौंड, झीनक विश्वकर्मा, योगेन्द्र यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...