रामनगर, जुलाई 23 -- रामनगर। टैक्स बार एसोसिएशन ने वर्तमान में चल रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार से जीएसटी रिटर्न की तिथि बढ़ाने की मांग की है। बुधवार को टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पांडे व सचिव गौरव गोला ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते ग्रामीण क्षेत्र के कई व्यापारी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उनके जीएसटी रिटर्न भरने की समाधान डीलर की तारीख 18 और रेगुलर डीलर की 24 जुलाई हैं। इसके बाद रिटर्न फाइल करने पर सरकार लेट फीस ओर पेनाल्टी जैसी कार्रवाई करती है। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से जीएसटी की तिथि पांच अगस्त तक बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...