भभुआ, सितम्बर 15 -- भगवानपुर। प्रखंड में जीएसटी में सुधार का लाभ उठाने के लिए ग्राहक 22 सितंबर की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। जीएसटी में सुधार के बाद घरेलू सामान के दाम में कमी आने की संभावना है। दुकानदारों को पुराने उपयोग की वस्तुओं की बिक्री करने में परेशानी हो रही है। ग्राहकों का कहना है कि खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर अन्य घरेलू सामानों की केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में सुधार किया गया है। संघ के अखिल भारतीय प्रचारक ने की बैठक भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक अजय जी ने स्वयं सेवको के साथ बैठक की, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। स्वयंसेवकों से गणवेश बनवाने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रांत प्रचारक नगीना पांडेय, खंड प्रचारक अरुण कुमार अग्रवाल, सिपाही पांडेय मनम...