गाज़ियाबाद, अगस्त 17 -- गाजियाबाद। जीएसटी का मुद्दा उठाने पर व्यापारियों ने सांसद अतुल गर्ग का आभार प्रकट किया है। रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच ने सांसद को आभार पत्र सौंपा। इस दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिंदल ने कहा कि व्यापारी लंबे समय से जीएसटी की जटिलताओं से परेशान है। व्यापारियों की समस्या समझते हुए सांसद ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने व्यापारियों की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया। यही सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है। मौके पर आरके आर्य, बलप्रीत सिंह, पवन शर्मा, हेमराज माहौर, मोहम्मद ग़ालिब, प्रेम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...