सोनभद्र, मार्च 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। सहायक आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर सोनभद्र मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश ने भारत सरकार की जीएसटी व्याज एवं अर्थदण्ड माफ करने सम्बन्धी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ सभी व्यापारी एवं सेवा प्रदाताओं तथा लघु छोटे, मध्य एवं बड़े उद्योग उद्यमी उठा सकते है। यह योजना व्यापारियों को राहत देने के लिए चलाई जा रही है। प्रदेश में कार्यरत व्यापारियों एवं सेवा प्रदाताओं को व्याज में छूट देने सम्बन्धी प्राविधान के तहत वर्ष 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 के बकाया माल एवं सेवा कर को जमा करने पर व्याज एवं अर्थदण्ड माफ किया जा रहा है। यह योजना 31 मार्च तक लागू है। सहायक आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर ने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही है। योजना की जानकारी के लिए करदाता राज्य क...