दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा। नवरात्र के पहले दिन से पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। अब जीएसटी के दो मुख्य स्लैब पांच और 18 प्रतिशत होंगे। जीएसटी की दरों में सुधार के लिए साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा। जीएसटी की पहल गरीब तथा मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगा। ये बातें दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने नए प्रावधानों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इन नई दरों के लागू होने से देश का जीडीपी बढ़ेगा।

हिंदी हिन...