अमरोहा, नवम्बर 23 -- राज्य कर विभाग शासन के निर्देशानुसार बकाया वसूली अभियान चला रहा है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर मुरादाबाद संभाग-ए मोहित गुप्ता के नेतृत्व में राज्य कर अधिकारियों की टीम में शामिल महेश चंद्र उपायुक्त राज्य कर खंड-1, अमरोहा एवं राजेश कुमार मौर्य, उपायुक्त राज्य कर, खंड-2 ने छापामार कार्रवाई की। जीएसटी की बकाया से संबंधित फर्म तोता राम कॉन्ट्रेक्टर बकाया मांग रुपये 15.23 लाख, मुस्कान ट्रेडर्स बकाया मांग रुपये 40.40 लाख, एफएस ट्रेडिंग कंपनी जोया बकाया मांग रुपये 31.20 लाख तथा सिद्ध ट्रांसपोर्ट कंपनी गजरौला बकाया सृजित मांग रुपये 22.38 लाख के प्रतिष्ठानों पर टीम पहुंची। प्रतिष्ठानों पर मिले फर्मों से संबंधित व्यापारियों को बताया गया कि फर्म पर उक्त जीएसटी बकाया चल रही है, जिसे शीघ्र ही जमा करना अथवा इसके विरुद्ध अप...