सीतापुर, नवम्बर 20 -- मिश्रिख, संवाददाता। ईंट भट्ठे का बकाया जीएसटी का भुगतान समय से न जमा करने पर एसडीएम शैलेंद्र मिश्र ने भट्ठा मालिक की संपत्ति की जप्तीकरण की कार्रवाई की है। विकास खंड गोंदलामऊ के उदईपुर पूर्वी गांव में अमन विक्र फील्ड के मालिक पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अमन बिक्र फील्ड से संबंधित मालिक की तीन संपत्तियों को जप्त किया है। बताया जा रहा है कि 3.5 लाख से अधिक जीएसटी का बकाया ना जमा करने के बाद यह एक्शन लिया गया है। एसडीएम ने बताया कि तहसील प्रशासन लगातार नोटिस दे रहा था। लेकिन अमन विक्रम फील्ड के मालिक सोमेश तिवारी व शशांक तिवारी ने बकाया जीएसटी का भुगतान नहीं किया। जिसको लेकर मिश्रिख तहसील प्रशासन ने बिक्र फील्ड पर लाल झंडा लगाकर संपत्ति को जप्त कर लिया है। इस मौके पर एसडीएम के अलावा अमीन नीतेश, राजकुमार कश्यप ...