गाज़ियाबाद, जुलाई 1 -- गाजियाबाद। केंद्रीय माल एवं सेवा कर मेरठ ज़ोन द्वारा मंगलवार को आईएमएस कॉलेज में 8वां जीएसटी दिवस मनाया गया। इस दौरान सीबीआईसी के ज़ोनल सदस्य (कस्टम्स) सुरजीत भुजबल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सुरजीत भुजबल ने करदाता समुदाय और विभाग के बीच निरंतर संवाद व सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान मुख्य आयुक्त संजय मंगल ने कहा कि भविष्य में जीएसटी की कर व्यवस्था में किसी भी प्रकार का सुधार सभी हितधारकों के आपसी सहयोग से ही संभव होगा। इस दौरान राजेंद्र कुमार, अतुल खन्ना, संदीप बांगिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...