गुमला, सितम्बर 23 -- गुमला, प्रतिनिधि । पितृपक्ष की समाप्ति और केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए जीएसटी दरों ने गुमला बाजार को फिर से रौनक से भर दिया है। सोमवार से बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। लोग उत्साह के साथ अपनी पसंद का सामान खरीदने पहुंचे। दुकानदारों का कहना है कि लंबे समय से मंदी का सामना कर रहे बाजार में अब तेजी लौटने की उम्मीद है। सबसे अधिक उत्साह बाइक, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर देखने को मिला। ग्राहकों को विभिन्न बाइक मॉडलों पर सात हजार से नौ हजार रुपये तक की छूट दी गई। कार खरीदने वालों के लिए अलग-अलग मॉडलों पर 40 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिली। इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी,फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि पर तीन हजार से पांच हजार रुपये तक की बचत होने से ग्राहकों के चेहरे खिल उठे।दैनिक उपयोग के घरेलू सामान ...