आगरा, अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की गंजडुंडवारा इकाई ने सरकार की ओर से जीएसटी दर घटाने पर खुशी जताई है। संगठन की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सहायक आयुक्त का भी अभिनंदन किया। संगठन के गंजडुंडवारा अध्यक्ष अमित प्रकाश महाजन के कार्यालय पर मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दर घटाने पर व्यापारियों ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जीएसटी के सहायक आयुक्त सत्य प्रकाश, उमराव का स्वागत सम्मान किया। सहायक आयुक्त ने जीएसटी की नई दरों की जानकारी दी। इस दौरान अमित प्रकाश महाजन, सुरेश चंद्र आर्य, वेद प्रकाश गुप्ता, जोगेश गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव एडवोकेट, फूल सिंह शाक्य, चंद्रपाल माथुर, डा. अश्वनी वर्मा एडवोकेट, आफाक, अमित चंद्रा, गौरव गुप्ता, सुमन गुप्त, संदीप गुप...