प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- गौरा। रामापुर बाजार में शनिवार को भाजपा की ओर से जीएसटी बजट उत्सव कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में व्यापारियों और ग्राहकों, उपस्थित लोगों को जीएसटी की दरों में कमी तथा स्वदेशी अपनाएं आत्मनिर्भर भारत बनाएं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरें घटाकर व्यापारियों,आम जनमानस को भारी राहत दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने रामापुर बाजार के व्यापारियों को आश्वस्त किया कि रामापुर में रेलवे अंडरपास की जो समस्या है, उसे दूर की जाएगी। विशिष्ट अतिथि रानीगंज के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने कहा कि हमें अपने देश में निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करनी है उसकी बिक्री कर देश के व्यापारियों और कारीगरों को मजबूत करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...