गोंडा, सितम्बर 26 -- वजीरगंज/उमरीबेगमगंज। वजीरगंज बाजार में शुक्रवार को पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारियों से मुलाकात करते हुए जीएसटी सुधारों पर चर्चा की। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी दरों में कमी के निर्णय की सराहना की। इसी क्रम में तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने उमरी बेगमगंज क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है और आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। जीएसटी में छूट से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम हुआ है, जिससे बाजार और स्थानीय व्यापार को भी मजबूती मिल रही है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू, भाजपा ज...