देवरिया, सितम्बर 14 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जीएसटी के गोरखपुर की एक टीम ने शनिवार को सलेमपुर पहुंच एक मोबाइल की दुकान पर अभिलेखों की जांच की। जीएसटी जांच की जानकारी होते ही उपनगर के अन्य मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दिन भर दुकानें बंद रखी। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन गोरखपुर टीम की मुख्य अधिकारी ममता राठौर, सीपीओ अतुल यादव, उपनिरीक्षक उदय राज जैन व चालक जितेंद्र के साथ उपनगर के सोहनाग रोड में स्थित संदीप मोबाइल की दुकान पर पहुंच कर उनके अभिलेखों की जांच की। टीम ने दुकानदार से दुकान में रखे मोबाइल उपकरण के बिल सम्बन्धित दस्तावेजों की विस्तृत जांच की और खाते से हो रहे विवरण को भी देखा। टीम के मुख्य ममता राठौर ने बताया कि शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के लिए टीम आयी है। जीएसटी से सम्बंधित अभिलेखों की जांच की गई ह...