शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और फर्नीचर व्यापारी राम गोपाल एंड संस कंपनी के शोरूम पर जीएसटी टीम ने छापा मारकर जांच पड़ताल की। टीम घंटों जांच पड़ताल के बाद मिले कागजात आदि लेकर चली गई। गोपाल एंड संस का मेन बाजार में इलेक्ट्रानिक सामान और फर्नीचर का शोरुम है। जलालाबाद रोड पर शोरूम का गोदाम है। बरेली में भी फर्म के गोदाम हैं। दोपहर बाद बरेली से आई जीएसटी एसआईबी टीम ने छापेमारी की। टीम के पहूंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया। तमाम व्यापारियों ने दुकानें शटर गिराकर बंद कर लीं। बाजार में सन्नाटा पसरा गया। एक घ़टा से अधिक टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद टीम जलालाबाद रोड स्थित गोदाम गयी। वहां भी जांच पड़ताल की और कागजात देखे। शाम तक गहन जांच पड़ताल के बाद शाम को टीम लौट गयी। टीम ने बताया शोरूम की जांच हो रही है। कागजात कब्जे में ले ल...