बागपत, अगस्त 8 -- कस्बे के मुख्य बाजार में गुरुवार को टैक्स चोरी रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जीएसटी अधिकारियों की जांच टीम पहुंचने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर व्यापारी अपनी दुकान बन्द कर चंपत हो गए। गुरुवार को कस्बे में जीएसटी अधिकारी जैसे निरक्षण के पहुंचे तो व्यापारियों को इस बात की भनक लग गयी। जीएसटी चोरी करने वाले दुकानदार अपनी दुकान बन्द कर चले गये। खासकर किराना, हार्डवेयर, कपड़ा, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल, कॉस्मेटिक स्टोर की लगभग दुकानें बंद हो गई। लगभग दो घंटे तक बाजार में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जैसे ही अधिकारियों की टीम बाजार में दाखिल हुई, दुकानदारों को इसके बारे में सूचना मिल गई और वे अपनी दुकानों को बंद करके चले। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि बाजार के कई दुकानों के बोर्ड पर जीएसटी नंबर अंकित नहीं ...