देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। जीएसटी छूट के बाद ऑनलाइन बाजार करीब 20 फीसदी तक बढ़ा है। इसी को देखते हुए अमेजन ने ग्रेट इंडिया फेस्टिवल 2025 शुरू किया है। इसमें पहले की तुलना में ग्राहकों को अधिक छूट दी जा रही है। राजपुर रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेजन फैशन के डायरेक्टर सिद्धार्थ भगत ने बताया कि अमेजन ने अमेजन बाजार नाम से नई पहल शुरू की है। इसमें उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिनकी कीमत 600 रुपए से कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...