मैनपुरी, मई 24 -- मैनपुरी। डिप्टी कमिश्नर एसआईबी अनिमेष कुमार के नेतृत्व में बिजली उपकरण बेचने वाले कारोबारी के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 33 लाख रुपये का स्टॉक शॉर्ट पाया गया। मिलान किया गया तो माल और बिलों का मिलान भी नहीं हो पाया। गुरुवार की देर रात तक चली इस कार्रवाई में जीएसटी टीम ने कारोबारी पर सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और 15 दिन में जवाब दाखिल करने का नोटिस दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अग्रवाल बिजली की दुकान पर जीएसटी चोरी होने की शिकायत मिली तो टीम ने मौके पर जाकर अभिलेखों की जांच की। लगभग छह घंटे चली इस कार्रवाई में बड़े स्तर पर गड़बड़ी पाई गई। टीम में एके चौहान, दिनेश कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...