हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य कर विभाग की प्रवर्तन टीम ने दिल्ली से बिना किसी वैध दस्तावेज के सितारगंज लाए जा रहे पान मसाले के बड़े जखीरे को पकड़ा। टीम ने वाहन सहित माल जब्त कर व्यापारी से 12 लाख 2 हजार 480 रुपये का जुर्माना वसूला। व्यापारी को कड़ी चेतावनी भी दी। संयुक्त आयुक्त प्रवर्तन रोशन लाल के नेतृत्व में टीम ने बीते मंगलवार को सितारगंज के मुख्य बाजार में सनातन धर्मशाला के पास दबिश दी। वहां एक वाहन से पान मसाला अनलोड हो रहा था। पूछताछ में चालक एवं मालिक कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। टीम ने वाहन को माल समेत राज्य कर भवन खटीमा लाकर भौतिक सत्यापन किया। वाहन में एक ब्रांड का कुल 2 लाख 26 हजार 200 पाउच पान मसाला बरामद हुआ। इनका बाजार मूल्य और कर चोरी की गणना कर कुल 12,02,480 रुपये की जुर्माना राशि तय की गई, जि...