नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की विशेष अनुसंधान शाखा ने नौ सितंबर को सूरजपुर स्थित एक फर्म पर छापा मारा। फर्म फर्जी फर्मों से 1.65 करोड़ रुपये की खरीद दिखा कर जीएसटी चोरी कर रही थी। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की विशेष अनुसंधान शाखा के अपर आयुक्त ग्रेड टू विवेक आर्य ने बताया कि यह कार्रवाई संभाग बी ग्रेटर नोएडा टीम ने की। फर्म ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन के निर्माण और बिक्री का काम करती है। पांच दिन तक रेकी और जीएसटी पोर्टल पर किए गए डाटा विश्लेषण से पता लगा कि व्यापारी द्वारा फर्जी फर्मों से 1.65 करोड़ रुपये की खरीद प्रदर्शित की गई थी। सिर्फ दस्तावेजों के माध्यम से व्यापारी को कुल 29.73 लाख रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पासऑन कर दिया गया था। इस आईटीसी के जरिए व्यापारी अपनी करदेयता से ...