सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- बांसी। जीएसटी में हुए सुधार से आम आदमी को काफी राहत मिला है। जन उपयोग के सामान से जीएसटी घटाकर और कुछ खानपान के सामान से खत्म कर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। विधायक और पूर्व मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि हम सब लोग मार्केट में घूमकर व्यापारियों और आम जनमानस को घटे हुए दर से होने वाले लाभ की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही व्यापारियों से घटे हुए जीएसटी दर से सामान बेचने की अपील भी कर रहे है। जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक केंद्र व राज्य सरकारों के राजस्व में काफी वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...