लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ। व्यापारियों को जीएसटी से मिलने वाले अनेक लाभों के बारे में बताते हुए उन्हें जीएसटी से अपना व्यापार जोड़ने की अपील की गई। युवा एवं डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि लखनऊ जीएसटी विभाग व्यापारियों से सीधा संपर्क कर उनसे अपने व्यापार को जीएसटी से जोड़ने की अपील कर रहा है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन राजेश पांडे ने इस कड़ी में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों संग बैठक कर बताया कि व्यापार को जीएसटी से जोड़ने पर बैंक लोन, बीमा, सीसी लिमिट जैसी सुविधा मिलेंगी। बैठक मे कार्यपालक राय बहादुर सिंह, डिप्टी कमिश्नर सेक्टर 14 लखनऊ डॉ. संजय सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर सेक्टर 14 सत्यजीत,राज कर अधिकारी सेक्टर 14 लखनऊ रहे। व्यापारियों में डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल के महामंत्री रवि गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सो...