काशीपुर, नवम्बर 18 -- काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विषय पर कैरियर काउंसलिंग सेल ने एक विशेष जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में आईसीए काशीपुर की डायरेक्टर सपना अरोरा ने जीएसटी प्रणाली की संरचना, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, रिटर्न फाइलिंग, टैक्स स्लैब एवं अनुपालन से संबंधित जानकारी दी। छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न पूछकर प्रणाली से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। यहां सेल की संयोजिका शीतल अरोरा एसो. प्रो. डॉ. रमा अरोरा, डॉ. वंदना सिंह, असि. प्रो. डॉ. ज्योति गोयल, कृति टंडन, विजेंद्र कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...