सहारनपुर, जून 16 -- गंगोह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की गंगोह शाखाध्यक्ष प्रदीप तायल ने कहा है कि जीएसटी की गुत्थी को सरकार इस तरह उलझा रही है कि वह सुलझने वाली नही लगती। नए प्राविधान 1 मे अब टेबल 13 को अनिवार्य करने से व्यापारियों की लिए जटिलता और बढ़ गई है। जारी बिलों, वाउचर के सीरियल नंबर, कितने इनवॉइस, वाउचर कैंसिल भरना अनिवार्य किया गया है। अब बीटूबी पंजीकृत व्यापारी आरडी और बीटूसी अपंजीकृत सप्लाई के लिए कोड अलग अलग रिपोर्ट कर दिया गया है। सप्लाई के लिए प्रत्येक एचएसएन कोड के अनुसार आईजीएसटी, सीजीएसटी, एसजीएसटी अलग अलग बताना होगा। इससे भविष्य में कई व्यावहारिक समस्याएं पैदा होंगी। व्यापारियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...