मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। जीएसटी कैंप बर्तन व्यापारी अंबरीष अग्रवाल के चौराहा गली स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया। इसका नेतृत्व ज्वांइट कमिश्नर मोहित गुप्ता का रहा। व्यापारियों ने एनेस्टी स्कीम वर्ष 2017 से 2020 में सृजित मांग पर ब्याज एवं अर्थदंड की समस्याओं को उठाया। डिप्टी कमिश्नर रीना सिंह एवं असिस्टेंड कमिश्नर अरविंद कुमार ने व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया। उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया और व्यपारियों को पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। अजय अग्रवाल,अंबरीष अग्रवाल,रवि अग्रवाल, श्याम सुंदर शम्मी, नीरज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आशु गुप्ता, सचिन पाठक,पवन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शोभित मेहरोत्रा, राकेश अग्रवाल, दिलीप सिंघल आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...