प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी का नया स्लैब लागू होने और त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ प्रयागराज का बाजार अब नई रफ्तार पकड़ने को तैयार है। सितंबर के शुरुआती दिनों में जहां ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में सन्नाटा देखने को मिला, वहीं 22 सितंबर से कीमतों में भारी कमी और आकर्षक ऑफरों ने बाजार में नई उम्मीद जगा दी है। कारोबारियों का मानना है कि अब तक की सुस्ती के बाद त्योहारी खरीदारी बाजार में नई रौनक लेकर आएगी। सितंबर के पहले 20 दिनों में जिलेभर में महज 524 बाइक और 129 कारें ही बिक सकीं, जबकि सामान्य दिनों में हर महीने पांच हजार से 12 हजार बाइक तक की बिक्री होती है। कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी के नए स्लैब की वजह से उपभोक्ताओं ने खरीदारी टाल दी थी। अब हालात बदलने वाले हैं। कंपनियों ने बाइक और कारों की...