मुरादाबाद, फरवरी 14 -- तीन साल से बकाया जीएसटी नहीं चुकाने पर कारोबारी के खिलाफ राज्य कर विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। शुक्रवार को विभाग के अधिकारी कांठ रोड स्थित प्रतिष्ठान एके पेपर्स के मालिक इंद्रपाल सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। राज्य कर विभाग की सहायक आयुक्त भूमिका शर्मा के नेतृत्व में पहुंची विभाग की टीम ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई संपन्न कराकर उसे जिला कारागार में बंद करा दिया। राज्य कर के मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त आरएस द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2015-16, 2016-17 और 2017-18 की कुल बकाया धनराशि 10 लाख 71 हजार रुपये और इसका ब्याज नहीं चुकाने के चलते शासन एवं मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि सचल दल की पंचम इकाई की ओर से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बिना प्र...