सीतापुर, अक्टूबर 9 -- केसरीगंज/लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर ब्लॉक कार्यालय के सभागार में जीएसटी को लेकर लहरपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करते हुए मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल के विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी व जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने घटी हुई जीएसटी दरों के चलते आम जनमानस को होने वाले विभिन्न लाभों पर भी पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता भगवान दीन त्रिवेदी ने किया वहीं अंत में सभी के प्रति आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने किया। कार्यक...