बिजनौर, अगस्त 13 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक से जुड़े किसानों के हंगामे के बाद गुप्ता मशीनरी स्टोर के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। डास्प के जिला परियोजना समन्वयक के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जीएसटी विभाग की टीम ने भी स्टोर पर छापा मारी की। इस दौरान टीम ने प्रपत्रों की जांच की। मंगलवार को जीएसटी के उपायुक्त पुष्पेश सिंह के नेतृत्व में डीसी सेकेंड शैलेन्द्र वार्ष्णेय, प्रवीन वर्मा, सहायक आयुक्त विपिन तिवारी, रमेश कुमार सिंह, अमित मिश्रा, भूषण सिंह, संदीप कुमार सिंह, अरूण कुमार की टीम ने गुप्ता मशीनरी स्टोर पर छापा मारी की। इस दौरान टीम ने स्टोर के बिक्री प्रपत्र व माल के स्टोर का सत्यापन किया। समाचार लिखे जाने तक जीएसटी टीम की कार्रवाई जारी थी। जीएसटी के उपायुक्त पुष्पेश सिंह ने बताया कि अभी कागजों के सत्यापन किए जा रहे है।

हिंदी...