बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद में सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई घटोत्तरी को लेकर फार्म हाउस में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी कम करके व्यापारियों और आम जनता को राहत दी है। इससे किसानों, श्रमिकों, छात्रों और समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ मिलेगा। मुख्य वक्ता डीएवी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रहे। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने भी केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कटौती के बारे में व्यापारियों को समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन बंसल ने संचालन नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल लोधी ने किया। इस दौरान दुलीचंद सैनी, मोहित कपासिया, हरीश लोधी, मुनेश शर्मा, कैलाश सैनी, उमेश वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, अभय गर्ग, दीपक ग...