लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से जीएसटी की खामियों को दूर करने की मांग की है। साथ ही पूरे देश में मंडी शुल्क एक सामान करने और पॉलीथीन के नाम पर उत्पीड़न न करने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि ऑनलाइन कारोबार से फुटकर व्यापारी बर्बाद हो रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार को व्यापारियों को बचाने के लिए रेगुलेटिंग एक्ट लाना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के धर्मपाल अग्रवाल, श्याम मिश्रा, मंगलेश मिश्रा, राहुल सिंह, सुनील बजाज, कुलदीप सिंह, मोहन लाल गुरनानी, संजीव चड्ढा, प्रेम मित्तल, गोपाल अग्रवाल, राजू अप्सरा सहित कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...