लखनऊ, दिसम्बर 5 -- जीएसटी दरों में कमी का असर प्रदेश सरकार के खजाने पर नवंबर में दिखाई दिया। त्योहारी सीजन में खरीद और बिक्री के आंकड़ों में इजाफा हुआ, लेकिन बीते साल नवंबर के मुकाबले इस साल जीएसटी कलेक्शन 320 करोड़ रुपये कम रहा। हालांकि, वैट संग्रह में इजाफा कुछ राहत भरा है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को नवंबर में राजस्व संग्रह के आंकड़े जारी किए। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि इस साल नवंबर में कुल राजस्व 18997.86 करोड़ रुपये मिला। बीते साल नवंबर में 18389.80 करोड़ राजस्व मिला था। जीएसटी मद में इस साल नवंबर में 7472.59 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। बीते साल नवंबर में 7793.48 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था। वैट से नवंबर में 2830.85 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले साल इस दौरान 2685.19 करोड़ रुपये का राजस्व राज्य सरकार ...