हरदोई, अक्टूबर 27 -- मल्लावां। जीएसटी सुधार के लागू होने की घोषणा का मल्लावां में असर एक माह बाद भी नहीं हुआ है। यहां के व्यापारी अभी भी पुराने दामों पर ग्राहक को सामान दे रहे हैं। 22 सितंबर से शुरू हुए जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान का मल्लावां में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। दवा, दूध, फल हो या अन्य घरेलू सामग्री जो कोई ग्राहक खरीदने जाता है। तो वही पुराने दामों के हिसाब से बेचा जा रहा है। कई ग्राहकों की व्यापारियों से कहा सुनी भी हुई। लेकिन व्यापारियों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मीटिंग नहीं हो जाएगी। तब तक हम लोग दाम नहीं कम करेंगे, क्योंकि हम लोगों को जो सामान मिला है, वह पुराने महंगे दामों पर मिला है। ग्राहक अनुराग मिश्रा, विमल गुप्ता, अतुल कुमार, कमलेश कुमार, प्रदीप ने बताया कि दूध, चीनी ,दाल, रिफाइन लिया था, तो पुराने दामों पर मि...